Thursday , January 2 2025
Home / MainSlide / कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने पार्टी से दिया इस्तीफा

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने पार्टी से दिया इस्तीफा

नई दिल्ली 26 अगस्त।कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने आज कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्‍यता सहित सभी पदों से इस्‍तीफा दे दिया है।

कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी को लिखे पत्र में श्री आजाद ने कहा कि उन्‍होंने भारी मन से कांग्रेस के साथ पांच दशक पुराने संबंध तोडने का फैसला किया है। श्री आजाद ने कहा कि पार्टी नेतृत्‍व को भारत जोडो अभियान से पहले पार्टी जोडो अभियान चलाना चाहिए था।श्री आजाद काफी समय से असन्तुष्ट चल रहे थे।

पार्टी ने उन्हे जम्मू कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनावों में अहम जिम्मेदारी दी थी लेकिन उन्होने पहले ही जिम्मेदारी लेने से इंकार कर दिया था।श्री आजाद कांग्रेस में 42 वर्षों से किसी न किसी अहम पद पर रहे लेकिन राजनीतिक गलियारों में उनके पिछले काफी समय से भाजपा खासकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से नजदीकियों की चर्चा रही है।माना जा रहा है कि वह जम्मू कश्मीर में क्षेत्रीय दल बनाकर अप्रत्यक्ष रूप से फिलहाल भाजपा की मदद करेंगे।