रायपुर 26 अगस्त।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपेक्स बैंक एवं जिला सहकारी केंद्रीय बैंकों में समकक्ष पदों पर गत 10 वर्षों में दोगुना से अधिक वेतन भत्तों की बढ़ोतरी पाए जाने पर इसकी जांच के निर्देश दिए हैं।
श्री बघेल ने आज यहां अपेक्स बैंक एवं प्रदेश के सभी जिला सहकारी केंद्रीय बैंकों के प्रचलित सेवा नियम एवं उनके वेतनमान के संबंध में बैठक में मध्यप्रदेश के बैंकों की तुलना में दोगुना से अधिक वेतन बढ़ोतरी पर जांच कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने यह भी निर्देशित किया है कि भविष्य में होने वाली रिक्तयों की पूर्ति शासन के समान वेतनमान पर की जाय।
बैठक में मुख्यमंत्री द्वारा निर्देश दिए गए कि नवीन सेवा नियम लागू होने के बाद अपेक्स बैंक एवं जिला सहकारी बैंकों में लगभग 2900 पदों की रिक्तियां उद्भूत होंगी, उनमें शीघ्र भर्ती की कार्यवाही राज्य एजेंसी व्यापम के माध्यम से भर्ती की कार्यवाही शीघ्र की जाय, जिससे प्रदेश के बेरोजगार युवकों को लाभ प्राप्त हो सके।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India