Friday , December 27 2024
Home / MainSlide / पन्द्रह नगरीय निकाय चुनावों में कांग्रेस का शानदार प्रदर्शन

पन्द्रह नगरीय निकाय चुनावों में कांग्रेस का शानदार प्रदर्शन

रायपुर 23 दिसम्बर।छत्तीसगढ़ में 15 नगरीय निकायों में हुए चुनावों में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अधिकांश में बहुमत हासिल कर लिया हैं।

राज्य निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार चार नगर निगमों,पांच नगरपालिकाओं एवं छह नगर पंचायतों में आज हुई मतगणना में लगभग सभी स्थानों पर कांग्रेस सबसे आगे रही।बीरगांव, रिसाली,भिलाई एवं चरोदा नगर निगमों में कांग्रेस आगे हैं।निर्दलीय पार्षदों के बूते पर वह सभी निगमों पर कब्जा करने और अपना महापौर बनाने की स्थिति में है।

पांच नगर पालिकाओँ में से कांग्रेस ने चार में बहुमत हासिल कर लिया है जबकि राजनांदगांव की खैरागढ़ नगरपालिका की 20 सीटों में से कांग्रेस एवं भाजपा के 10-10 पार्षदों ने जीत दर्ज किया हैं।छह नगर पंचायतों भैरमगढ़,मारो.कोन्टा,नरहरपुर,भोपालपट्नम एवं प्रेम नगर में कांग्रेस ने बहुमत हासिल कर लिया है।भैरमगढ़ में सभी 15 सीटों पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है,जबकि कोन्टा में 15 में से 14 सीटों पर उऩके उम्मीदवार विजयी हुए हैं।

राज्य में हुए इन नगरीय निकाय चुनावों में कांग्रेस की जीत ने भूपेश सरकार पर नगरीय क्षेत्रों की उपेक्षा करने के कतिपय आरोपों एवं उससे लोगो के बीच नाराजगी की बातों को गलत साबित कर दिया है।इन परिणामों ने साबित किया कि अभी भी उसकी नगरीय क्षेत्रों में पकड़ बनी हुई है।प्रदेश कांग्रेस ने इसे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उऩकी सरकार की नीतियों कार्यक्रमों की जहां जीत करार दिया हैं,वहीं मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने इसे सत्ता का दुरूपयोग कर हासिल की गई जीत बताया हैं।