पाकिस्तान के खिलाफ खेलेंगे 100वां टी20 मैच विराट कोहली (Virat Kohli) पाकिस्तान के खिलाफ अपना 100वां टी20 मैच खेलेंगे. कोहली दुनिया के सर्वश्रेष्ठ प्लेयर्स में शुमार है. वह बड़े मैचों के खिलाड़ी माने जाते हैं. उनके पास वह काबिलियत है कि वो लय में होने पर किसी भी गेंदबाजी आक्रामण की धज्जियां उड़ा सकते हैं. कोहली टी20 क्रिकेट में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने भारत के लिए 99 टी20 मैचों में 3308 रन बनाए हैं.Super fan Bashir Sahab is very excited for India vs Pakistan match and gave his best wishes to @imVkohli @preetiddahiya #INDvsPAK #India #Pakistan #indiancricket #TeamIndia #IndiaCricketTeam #IndiaVsPakistan #AsiaCup2022 #ViratKohli #RohitSharma #asiacup pic.twitter.com/NFdQTcKq3h
— CricketCountry (@cricket_country) August 27, 2022
बल्लेबाजी है टीम इंडिया की मजबूती भारत की बल्लेबाजी बेहद मजबूत है. इसमें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) जैसे घातक खिलाड़ी हैं. ये प्लेयर्स चंद गेंदों में ही मैचों का रुख बदल देते हैं. रोहित शर्मा और विराट कोहली का पाकिस्तान के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड रहा है. अगर ये दोनों ही बल्लेबाज चल गए, तो पाकिस्तान की खैर नहीं. सबसे खास बात ये है कि इस बार पाकिस्तान के खेमे में शाहीन अफरीदी और मोहम्मद वसीम जैसे गेंदबाज नहीं खेल रहे हैं.View this post on Instagram