Saturday , January 11 2025
Home / मनोरंजन / बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने सर्जरी से पहले अस्पताल में कर दी ऐसी हरकत, जिसे देखकर हर कोई रह जाएगा दंग

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने सर्जरी से पहले अस्पताल में कर दी ऐसी हरकत, जिसे देखकर हर कोई रह जाएगा दंग

Rakhi Sawant Video : बाॅलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत हमेशा ही किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनीं रहती हैं। राखी को अच्छे से पता है कि मीडिया में छाए रहने के लिए क्या करना है। राखी प्रोफेशनल लाइफ के साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब चर्चा में रहती हैं। वहीं राखी को अक्सर बेबाकी से हर विषय पर अपनी राय रखते देखा गया है। इसी बीच राखी सावंत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा रहा है। इस वीडियो में राखी की सर्जरी के लिए अस्पताल में भर्ती नजर आ रही हैं, लेकिन उन्होंने इस दौरान वो ऐसी हरकत करती नजर आईं कि जिसे देखकर हर कोई दंग रह जाएगा।
सर्जरी से पहले राखी ने की ऐसी हरकत राखी सावंत ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो पोस्ट कर अपनी सर्जरीक की जानकारी फैंस के साथ शेयर की है। वीडियो में राखी सावंत के साथ उनके ब्वाॅयफ्रेंड आदिल दुर्रानीभी नजर आ रहे हैं। आदिल के साथ मिलकर राखी ने अस्पताल के पूरे कमरे में आफत मचाती नजर आई हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि राखी अजीब तरीके से डांस करती नजर आ रही हैं। उनके हाथ में इस वक्त ड्रिप लगी है। राखी वीडियो में राखी, अनन्या पांडे और विजय देवरकोंडा की फिल्म लाइगर के गाने आफत पर डांस करती दिख रही हैं। इसे शेयर करते हुए राखी ने कैप्शन में लिखा, ‘डांस मुझे किसी भी हालत में नहीं छोड़ता है, अस्पताल में प्री सर्जरी डांस।’
 
View this post on Instagram
 

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511)

लोगों ने किया जमकर ट्रोल आपको बता दें राखी सावंत के इस वीडियो पर फैंस के मिले जुले रिएक्शन आ रहे हैं। इस वीडियो के सामने आते ही हर कोई ये जानने के लिए परेशान है कि आखिर राखी को हुआ क्या हैं। हालांकि अभी तक इस बात का पता नहीं चला कि राखी की सर्जरी किसी चीज को होने जा रहा है। उन्होंने वीडियो में बस इतना बताया है कि वो सर्जरी के लिए जा रही हैं। वहीं कई यूजर्स राखी को ट्रोल करते भी नजर आ रहे हैं। राखी के वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘ राखीए आप जल्दी ठीक हो जाओ और अपना ख्याल रखो।’ तो वहीं दूसरे ने लिखा- ‘हर जगह ड्रामा मचा रखा हैए अस्पताल में भी चैन नहीं।’ एक और ने लिखा, ‘बस करो ड्रामा क्वीन।’