Saturday , November 2 2024
Home / MainSlide / जानेमाने फिल्म‍ अभिनेता कादर खान का निधन

जानेमाने फिल्म‍ अभिनेता कादर खान का निधन

मुम्बई 01 जनवरी।जानेमाने फिल्‍म अभिनेता और पटकथा लेखक कादर खान का कल कनाडा के एक अस्‍पताल में लम्‍बी बीमारी के बाद निधन हो गया। वे 81 वर्ष के थे।

काबुल में जन्‍मे कादर खान जी ने सन् 1973 में राजेश खन्‍ना अभिनीत दाग फिल्‍म से अपने करियर की शुरूआत की। जिसके बाद तीन सौ से अधिक फिल्‍मों में उन्‍होंने काम किया।अभिनय करने के पहले उन्‍होंने डायलॉग राइटर के रूप में भी काम किया। रंधीर कपूर, जया बच्‍चन अभिनीत जवानी-दीवानी फिल्‍म के लिए उन्‍होंने सबसे पहले डायलॉग लिखे।

उसके बाद मनमोहन देसाई और प्रकाश मेहरा की फिल्‍मों के लिए उन्‍होंने बेहतरीन डायलॉग लिखने का काम किया। मनमोहन देसाई के लिए लिखी धर्मवीर, गंगा-जमुना-सरस्‍वती, कुली, देशप्रेमी, सुहाग, परवरिश और अमर-अकबर-एंथनी तथा प्रकाश मेहरा के लिए लिखी ज्‍वालामुखी, शराबी, लावारिस, मुक्‍कदर का सिकन्‍दर इन फिल्‍मों को उनके चाहने वालों ने काफी सराहा।उनके निधन पर अमिताभ बच्‍चन तथा मनोज वाजपेयी सहित कई अभिनेताओं ने शोक जताया है।

कादर खान के पुत्र सरफराज ने बताया कि उनका अंतिम संस्‍कार देश में ही किया जायेगा।