रायपुर 25 नवम्बर।छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मण्डल ने उडती धूल के कारण हो रहे वायु प्रदूषण को संज्ञान में लेते हुए रायपुर-बिलासपुर फोर लेन बनाने वाली एजेंसी नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के प्रोजेक्ट डायरेक्टर को नोटिस जारी किया है।
आवास एवं पर्यावरण विभाग के प्रमुख सचिव अमन कुमार सिंह ने आज यहां इसकी जानकारी देते हुए बताया गया कि एनएचआरआई को वायु प्रदूषण अधिनियम की धारा 31 ’’ए’’ के नोटिस जारी कर उनसे पूछा गया है कि क्यों ना उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए निर्माण कार्य पर रोक लगा दिया जाए।
उन्होने बताया कि ठोस कार्य योजना बना कर प्रदूषण को नियंत्रित करने का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में ठण्ड में प्रदूषण का स्तर न बढे, इसके लिये छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मण्डल ने व्यापक स्तर पर कार्यवाहियां प्रारंभ कर दी है। रायपुर में विधानसभा रोड, मेन रोड पंडरी, मेन रोड मोवा, आमा सिवनी-सड्डू, नैरोगेज लाईन पंडरी, खम्हारडी रोड शंकर नगर रायपुर में चल रहे निर्माण कार्यो से हो रहे प्रदूषण के कारण वायु प्रदूषण अधिनियम के धारा 31 ’’ए’’ के अंतर्गत नोटिस जारी किया गया है। इसी प्रकार बिलासपुर में सभी निर्माण एजेंसियों को निर्माण स्थल पर तथा नगर निगम को सडकों पर उडने वाली धूल पर पानी छिडकाव के निर्देश दिये गये है।