Coronavirus Updates- देश में कोरोना वायरस के मामलों में गिरावट दर्ज की गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में बीते 24 घंटों में COVID-19 के 6,809 नए मामले सामने आए हैं। एक दिन पहले देश में कोरोना के 7 हजार 219 नए मामले सामने आए थे और 9 हजार 651 लोग ठीक हुए थे।

24 घंटे में फिर घटे कोरोना वायरस के केस
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटों में 6 हजार 809 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 8 हजार 414 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। इसके अलावा देश में सक्रिय मामलों की संख्या में भी कमी आई है। देश में सक्रिय मामले 55,114 हैं। साथ ही देश में अब तक कुल रिकवरी 4 करोड़ 38 लाख 73 हजार 430 है। वहीं, अब तक देश में 5 लाख 27 हजार 991 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही वैक्सीनेशन का आंकड़ा 213 करोड़ के पार पहुंच गया है।
कुल मामले: 4,44,56,535
सक्रिय मामले: 55,114
कुल रिकवरी: 4,38,73,430
कुल मृत्यु: 5,27,991
कुल वैक्सीनेशन: 2,13,20,43,050
213 करोड़ से अधिक लोगों को लगी वैक्सीन
बता दें कि राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक 213.01 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं। 12-14 आयु वर्ग में 4.04 करोड़ से अधिक टीके की पहली खुराक लगाई गई है। इसके अलावा राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 201.88 करोड़ से अधिक टीके प्रदान किये गए हैं। राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी भी 5.73 करोड़ से अधिक अतिरिक्त और बिना इस्तेमाल हुई खुराकें मौजूद हैं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India