देशभर में सक्रिय मामलों में गिरावट के साथ ही रिकवरी रेट भी पहले की तुलना में बेहतर..
दो दिनों से कोरोना संक्रमण के नए मामले 6 हजार से अधिक ही मिल रहे थे जो आज 5.5 हजार हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने शनिवार सुबह 8 बजे देश में कोविड-19 मामलों का आंकड़ा जारी किया। इसके अनुसार देश में 24 घंटों के दौरान 5 हजार से अधिक यानि 5,554 नए संक्रमितों की पहचान हुई। वहीं 18 संक्रमितों की मौत हो गई जिसमें से दो केरल के हैं। इसके बाद अब तक देश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 4,44,90,283 हो गया और मरने वालों का कुल आंकड़ा 5,28,139 है।
इससे पहले यानि 9 सितंबर सुबह मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार 24 घंटों में 6,093 नए मामले मिले और 8 सितंबर को कोरोना संक्रमण के कुल 6,395 नए मामले मिले थे।