Monday , January 13 2025
Home / MainSlide / कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षणों की पहचान के लिए 96 उड़ानों की जांच

कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षणों की पहचान के लिए 96 उड़ानों की जांच

नई दिल्ली 25 जनवरी।कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षणों की पहचान के लिए अब तक 96 उड़ानों के 20 हजार 844 यात्रियों की जांच की गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कल 19 उड़ानों के चार हजार 82 यात्रियों की जांच की गई। अब तक देश में कोरोना वायरस के किसी संक्रमण का पता नहीं चला है। मंत्रालय ने बताया कि मौजूदा सात हवाई अड्डों के अलावा 12 और हवाई अड्डों के लिए यात्रा परामर्श जारी कर दिया गया है।

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने चीन जाने वाले यात्रियों के लिए परामर्श जारी किया है। इसमें कहा गया है कि चीन खासकर वुहान जाने वाले सभी यात्री अपने स्‍वास्‍थ्‍य पर निगरानी रखें। परामर्श में यात्रियों को यात्रा के समय जन स्‍वास्‍थ्‍य के सामान्‍य नियमों का पालन और एहतियात बरतने को कहा गया है।