वाशिंगटन 30 नवम्बर।अमरीका ने चीन से उत्तर कोरिया के लिए कच्चे तेल की आपूर्ति बंद करने का अनुरोध किया है।
अमरीका ने सभी देशों से किम जोंग उन के शासन से राजनयिक और व्यापारिक संबंध तोड़कर उसे अलग-थलग करने के लिए दबाव बनाया है।अमरीकी राजदूत निक्की हेली ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आपात बैठक में कहा कि उत्तर कोरिया के हाल के अंतर-महाद्वीपीय बैलस्टिक मिसाइल के परीक्षण से यह जरूरी हो गया है कि सभी देश किम शासन को अलग-थलग कर दें।
उत्तर कोरिया ने कल अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया था। उसका दावा है कि यह मिसाइल अमरीका में कहीं भी हमला करने में सक्षम है।