Wednesday , May 8 2024
Home / MainSlide / दक्षिण-पश्चिम खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने से चक्रवात की आशंका

दक्षिण-पश्चिम खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने से चक्रवात की आशंका

चेन्नई/कन्याकुमारी 30 नवम्बर।दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर बना हवा के कम दबाव का क्षेत्र आज तड़के और गहरा कर कोमोरिन क्षेत्र और उसके आसपास के इलाकों की ओर बढ़ गया है।

मौसम विभाग के अनुसार यह दबाव मौजूदा समय में कन्याकुमारी से करीब 210 किलोमीटर दक्षिण और दक्षिण पूर्व में बना हुआ है। इसके पश्चिम-उत्तर दिशा की ओर करीब बीस किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ने और अगले 12 घंटों के दौरान चक्रवाती तूफान में बदलने की आशंका है।

दक्षिण-पश्चिम खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने से कन्याकुमारी तिरुनेलवेली और तूतीकोरिन जिले में सामान्य से भारी बारिश हो सकती है। इन तीन जिलों के साथ-साथ विरुधुनगर में स्कूल और कॉलेज आज बंद रहेंगे। डेल्टा जिलों तंजावुर, तिरुवल्लुर और पुदूकोट्टि में भी स्कूल आज बंद रहेंगे।

तिरुनेलवेली के मनूनमैनियम सुंदरनार विश्वविद्यालय ने परीक्षा की तिथि आगे बढ़ा दी है, जबकि कोट्टलाम जलप्रपात को सैलानियों के लिए बंद कर दिया गया है।