Friday , January 24 2025
Home / MainSlide / पिछले 24 घंटे में आए देश में कोरोना के 5,383 नए मामले

पिछले 24 घंटे में आए देश में कोरोना के 5,383 नए मामले

देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 5,383 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इस दौरान सक्रिय मरीजों की संख्या 46,342 से घटकर 45,281 हो गई। नए मामले सामने आने के बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,45,58,42 हो गई। इस दौरान 6,424 मरीज कोरोना वायरस से स्वस्थ हुए, जिसके बाद ठीक होने वाले लोगों की संख्या 4,39,84,695 हो गई। पिछले दिन 14,91,017 वैक्सीन की डोज लगाई गई, जिसके बाद कुल टीकाकरण का आंकड़ा 2 अरब 17 करोड़ 26 लाख 27 हजार 951 पहुंच गया

कोरोना मृतकों की संख्या 5,28,449 पहुंची

स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज सुबह जारी बयान में कहा कि देशभर में बीते दिन 3,20,187 कोरोना टेस्ट किए गए। उन्होंने बताया कि अब तक 4,39,84,695 लोगों ने कोविड को मात दी है और ठीक हुए हैं। मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि देश में कोरोना मृतकों की संख्या 5,28,449 पहुंच गई। वर्तमान में कोरोना सक्रिय दर 0.10 प्रतिशत है और मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। इसके साथ ही कोरोने से ठीक होने वाले मरीजों की दर 98.71 प्रतिशत है।