Thursday , November 14 2024
Home / MainSlide / पर्यावरण संरक्षण में स्कूली बच्चों की महत्वपूर्ण भूमिका-सुब्रत

पर्यावरण संरक्षण में स्कूली बच्चों की महत्वपूर्ण भूमिका-सुब्रत

रायपुर 11 अक्टूबर।छत्तीसगढ़ के अपर मुख्य सचिव आवास एवं पर्यावरण एवं छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल के अध्यक्ष सुब्रत साहू ने कहा हैं कि पर्यावरण संरक्षण में स्कूली बच्चों की महत्वपूर्ण भूमिका हैं।

श्री साहू छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल द्वारा आयोजित दो दिवसीय इको बाल मेले का आज शुभारंभ करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण में स्कूली बच्चों को आगे आना होगा। उन्होंने आज मेले में उपस्थित स्कूली बच्चों एवं शिक्षकों से पर्यावरण के संरक्षण का संकल्प लेने का आह्वान करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी होने के नाते स्कूली बच्चों की पर्यावरण की रक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका है।

उन्होने पर्यावरण पर मंडराते खतरों का उल्लेख करते हुए कहा कि मौजूदा समय में पृथ्वी और हमारा जन-जीवन एक कठिन दौर से गुजर रहा है। विकास की गति को बरकरार रखते हुए पर्यावरण को बचाये रखना एक बड़ी चुनौती है, लेकिन थोड़ी सी सावधानियों के साथ ऐसा कर पाना संभव है। श्री साहू ने कहा कि हमें अपनी आदतों में परिवर्तन लाना होगा तथा पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाले कार्यों को छोड़ना होगा। हमें अपने व्यवहार से पर्यावरण की रक्षा का संदेश देना होगा।