जम्मू 04 अक्टूबर।पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में आज फिर मोर्टार से भारी गोलाबारी की, जिसमें सेना के तीन जवान घायल हो गये।।
रक्षा सूत्रों ने आज बताया कि कि पाकिस्तानी सेना ने देगवार सेक्टर में भारतीय चैकियों और नागरिक इलाकों में अकारण गोलाबारी की।सीमारेखा पर तैनात जवानों ने भी जवाबी कार्यवाई करते हुए पाकिस्तानी गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया।गोलाबारी का ये सिलसिला दोपहर तक जारी रहा। ये लगातार तीसरा दिन था जब पाकिस्तानी सेना ने इस इलाके में गोलाबारी की है।
पाकिस्तान की ओर से कल की गई गोलाबारी में सेना का एक जवान शहीद हुआ था जबकि गत सोमवार को की गई गोलाबारी में दो बच्चों की मौत हो गई थी और 12 अन्य लोग घायल हुए थे।