Friday , September 13 2024
Home / MainSlide / समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव पंचतत्व में विलीन

समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव पंचतत्व में विलीन

सैफई 11 अक्टूबर।समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का आज उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के उनके पैतृक गांव सैफई में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया।

स्वं श्री यादव के पुत्र और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चिता को मुखाग्नि दी।इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, झारखंड के मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन, आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, फिल्म अभिनेत्री जया बच्चन समाजवादी पार्टी के हजारों कार्यकर्ता अंतिम संस्कार में शामिल हुए।

मुलायम सिंह यादव का कल सुबह लंबी बीमारी के बाद गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया था। राज्य सरकार ने तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है।