उज्जैन 11 अक्टूबर।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज यहां विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर परिसर में महाकाल लोक का उद्घाटन किया।
श्री मोदी ने रिमोट के माध्यम से पन्द्रह फुट ऊंचे शिवलिंगम से आवरण हटा कर महाकाल लोक राष्ट्र को समर्पित किया। उन्होंने महाकाल लोक का पैदल भ्रमण किया और विभिन्न कार्यों के बारे में जानकारी ली। इसके बाद प्रधानमंत्री ने विद्युत चालित वाहन से महाकाल उद्यान भी देखा।
विभिन्न राज्यों के 750 लोक कलाकारों ने उद्घाटन समारोह में अपनी कला का प्रदर्शन किया।इससे पहले, प्रधानमंत्री श्री महाकालेश्वर मंदिर में पूरी आस्था और श्रद्धा से महाकाल की पूजा-अर्चना और आरती की।
उद्घाटन समारोह में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राज्यपाल मंगूभाई पटेल और नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी उपस्थित थे।