Thursday , December 26 2024
Home / जीवनशैली / अंगूर फेस पैक से पाएं ग्लोइंग स्किन

अंगूर फेस पैक से पाएं ग्लोइंग स्किन

आज के समय में बाजार में कई ब्यूटी प्रोडक्ट मौजूद हैं जो स्किन संबंधी समस्याओं को दूर करने का वादा करते हैं। जी हाँ और इन प्रोडक्ट्स के फायदे भी हैं लेकिन नुकसान भी। जी दरअसल ये ब्यूटी प्रोडक्ट काफी महंगे तो होते ही है और साथ ही कभी कभी स्किन को खराब बना देते हैं। ऐसे में आप घरेलू उपायों से भी चेहरे को बेहतरीन बना सकते हैं। अब आज हम आपको अंगूर फेस पैक के बारे में बता रहे हैं जो आपको लाभ देगा।

अंगूर, गुलाब जल और शहद फेस पैक- स्किन ड्राईनैस से परेशान हैं तो आपके लिए अंगूर से बना यह फेस पैक अच्छा रहेगा। इसके लिए 8 से 10 अंगूर के दानों को कुचलकर मिक्सी में पीसकर पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट में थोड़ा-सा गुलाब जल और शहद मिलाकर अच्छे से मिलाएं। इसके बाद इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं। वहीं जब यह सूख जाए तो सादे पानी से चेहरा धो लें। हफ्ते में 2 से 3 बार यह पेस्ट लगाने से स्किन ड्राईनैस की समस्या दूर होती जाएगी।