टीआरएस के पूर्व सांसद डा. बूरा नरसैय्या गौड़ ने पार्टी प्रमुख और तेलंगाना के सीएम केसी राव को एक पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। वह चुनाव लड़ने के लिए पार्टी के टिकट के आकांक्षी थे और टीआरएस द्वारा के. प्रभाकर रेड्डी को मैदान में उतारने का फैसला करने के बाद नाराज थे। गौड ने अपना इस्तीफा टीआरएस अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव को भेजा
पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफा
उन्होंने बताया कि वह पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं। वह 2014 में भोंगीर निर्वाचन क्षेत्र से टीआरएस के टिकट पर लोकसभा के लिए चुने गए थे। हालांकि, 2019 में वह कांग्रेस पार्टी के कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी से हार गए। गौड़ के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने की संभावना है। शुक्रवार को वह अपने कुछ समर्थकों के साथ नई दिल्ली गए थे।
13 अक्टूबर को भाजपा नेताओं के साथ की थी बैठक
डा. गौड़ ने गुरुवार रात 13 अक्टूबर को नई दिल्ली में भाजपा नेताओं के साथ बैठक भी की थी। वहीं, दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने गुरुवार दोपहर मुनुगोड़े उपचुनाव कुसुकुंतला प्रभाकर रेड्डी के लिए टीआरएस उम्मीदवार के नामांकन में भाग भी लिया था।
सामाजिक स्तर, गौड़ समुदाय, जिससे वह ताल्लुक रखते हैं, मुनुगोड़े निर्वाचन क्षेत्र में काफी ताकत रखते हैं और इसे भाजपा के लिए एक प्रमुख कारण के रूप में देखा जा रहा है कि डा. गौड़ को अगले विधानसभा चुनाव में पार्टी टिकट के आश्वासन के साथ लुभाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India