Wednesday , September 17 2025

हिंदी भाषा में एमबीबीएस पाठ्यक्रम शुरू करने वाला मध्य प्रदेश बना पहला राज्य

भोपाल 16 अक्टूबर।हिंदी भाषा में एमबीबीएस पाठ्यक्रम शुरू करने वाला मध्‍य प्रदेश देश का पहला राज्‍य बन गया है।

गृह मंत्री अमित शाह ने आज यहां चिकित्‍सा विज्ञान पर हिंदी में तैयार तीन पाठ्य पुस्‍तकों का विमोचन किया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि देश के शिक्षा क्षेत्र में यह पुनर्निर्माण का क्षण है।

श्री शाह ने कहा कि यह भारतीय भाषाओं के सशक्‍तीकरण के क्षेत्र में महत्‍वपूर्ण कदम है। उन्‍होंने बताया कि जल्‍द ही अनुसंधान के क्षेत्र में भी हम अपनी भाषा में कार्य करेंगे।उन्होने कहा कि..आज का दिन इसलिए महत्‍वपूर्ण है कि आज से टेक्‍नीकल एजूकेशन और मेडिकल एजूकेशन में हमारे विद्यार्थियों को अपनी भाषा में शिक्षा तो मिलेगी ही इसके साथ-साथ आगे बढ़कर आर एन डी की व्‍यवस्‍था भी अपनी ही भाषा में करने की दिशा में भारतीय जनता पार्टी सरकारें आगे बढ़ेगी..।