Thursday , September 18 2025

राज्यपाल ने कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लगवाया

रायपुर, 10 मार्च।छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उइके ने आज यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) पहुंचकर कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लगवाया।

राज्यपाल ने सभी छत्तीसगढ़वासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग कोरोना वैक्सीन अवश्य लगवाएं। साथ ही उन्होंने कहा कि वैक्सीन लगवाने से शरीर में रोगप्रतिरोधक क्षमता विकसित होगी और हम कोरोना को जल्द हरा पाएंगे। सुश्री उइके ने कहा कि कोरोना का टीका लगाने के बाद भी मास्क अवश्य लगाएं और कोविड-19 के बचाव के सारे उपायों का पालन करें।

राज्यपाल ने कहा कि भारत में ही कोरोना का वैक्सीन बनाने में सफलता मिली है। हमारे देश में टीकाकरण प्रारंभ हो गया है। इसके लिए मैं उन्हें बहुत-बहुत धन्यवाद देती हूं। उन्होंने कहा कि हमारे छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के प्रयासों के लिए मैं एम्स के डायरेक्टर और उनकी पूरी टीम को बधाई देती हूं।