Thursday , April 25 2024
Home / MainSlide / समर्थन मूल्य में अरहर, मूंग एवं उड़द भी खरीदेगी छत्तीसगढ़ सरकार

समर्थन मूल्य में अरहर, मूंग एवं उड़द भी खरीदेगी छत्तीसगढ़ सरकार

रायपुर 17 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ सरकार ने समर्थन मूल्य पर अरहर,मूंग एवं उड़द की खरीद करने का निर्णय लिया हैं।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज यहां अपने निवास कार्यालय से वर्चुअली राज्य के 20 उपार्जन केंद्रों में अरहर, मूंग एवं उड़द की फसल की समर्थन मूल्य में खरीदी की शुरूआत की। इस अवसर पर उन्होने कहा कि समर्थन मूल्य पर खरीदी से किसानों की आय बढ़ेगी। किसानों के पास अब विकल्प होगा कि उन्हें जहां ज्यादा मूल्य मिलेगा वहां वे अरहर, मूंग एवं उड़द की फसल बेच सकेंगे।

छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित (मार्कफेड) के माध्यम से अरहर एवं उड़द की फसल न्यूनतम समर्थन मूल्य 6600 रूपए प्रति क्विंटल और मूंग फसल की फसल 7755 रूपए प्रति क्विंटल की दर से खरीदी की जायेगी।इस वर्ष उड़द और मूंग का उपार्जन 17 अक्टूबर 22 से 16 दिसम्बर 22 तक और अरहर का उपार्जन आगामी वर्ष में 13 मार्च 23 से 12 मई 23 तक की अवधि में किया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत शासन द्वारा पंजीकृत किसानों से अरहर 4 क्विंटल., मूंग 2 क्विंटल. एवं उड़द 3 क्विंटल.प्रति एकड़ की दर से समर्थन मूल्य में खरीद की जाएगी।