Thursday , January 9 2025
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़: दुर्ग में लुटेरों ने दिनदहाड़े सर्राफा व्यापारी को गोलियों से भूना

छत्तीसगढ़: दुर्ग में लुटेरों ने दिनदहाड़े सर्राफा व्यापारी को गोलियों से भूना

छत्तीसगढ़ में क्राइम कम होने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार को दुर्ग जिले के अमलेश्वर थाने क्षेत्र में दो बंदूकधारी लुटेरे तिरंगा चौक पर स्थित ज्वेलरी की दुकान में घुसे और दुकान संचालक पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद लुटेरे दुकान से जेवरात लूटकर फरार हो गए. इस मामले में दुर्ग पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हत्यारों और लुटेरों की तलाश में जुट गई है. पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा