छत्तीसगढ़ में क्राइम कम होने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार को दुर्ग जिले के अमलेश्वर थाने क्षेत्र में दो बंदूकधारी लुटेरे तिरंगा चौक पर स्थित ज्वेलरी की दुकान में घुसे और दुकान संचालक पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद लुटेरे दुकान से जेवरात लूटकर फरार हो गए. इस मामले में दुर्ग पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हत्यारों और लुटेरों की तलाश में जुट गई है. पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा
CM @bhupeshbaghel के राज में अपराधियों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि त्यौहार की चहल-पहल के बीच दिन-दहाड़े लूट और गोलीबारी हो रही है।
अम्लेश्वर में ज्वेलर के साथ इस विभत्स घटना ने कानून व्यवस्था की सच्चाई उजागर कर दी है, भूपेश राज में व्यापारी अपनी दुकान में भी सुरक्षित नहीं है। pic.twitter.com/N6qBzQuqwB
— Dr Raman Singh (@drramansingh) October 20, 2022
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India