नई दिल्ली 15 दिसम्बर।संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है। सत्र के दौरान दोनों सदनों की 14 बैठकें होंगी और इसका समापन अगले वर्ष पांच जनवरी को होगा।
शीतकालीन सत्र के दौरान जिन महत्वपूर्ण विधेयकों को चर्चा के बाद पारित कराया जाना है, उनमें तीन तलाक के मुद्दे से जुड़ा मुस्लिम महिला विवाह अधिकार विधेयक और पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देने से संबंधित विधेयक शामिल हैं।
आज मॉनसून सत्र के पहले दिन दोनों सदन दिवंगत हुए मौजूदा और पूर्व सांसदों को श्रद्धांजलि देंगे। लोकसभा में राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद संशोधन विधेयक, भारतीय वन संशोधन विधेयक, दंत चिकित्सक संशोधन विधेयक, ग्रैच्यूटी भुगतान संशोधन विधेयक पेश किया जाएगा।
राज्यसभा में आज कोई सरकारी कार्य निर्धारित नहीं है लेकिन राज्यसभा के सभापति एम वैंकेया नायडू ने एक संदेश में सरकार से विपक्ष को मुद्दा उठाने का अवसर देने का आग्रह किया है। उन्होंने विपक्ष से भी सत्ता पक्ष के साथ सहयोग करने को कहा है। विपक्ष विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India