Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / इस्तीफा नही देने वाले कुलपतियों को कारण बताओं नोटिस जारी – राज्यपाल

इस्तीफा नही देने वाले कुलपतियों को कारण बताओं नोटिस जारी – राज्यपाल

तिरूवंतपुरम 25 अक्टूबर।केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा है कि जिन कुलपतियों ने त्‍यागपत्र देने से इंकार किया है, उनके खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

श्री खान ने कहा कि कुलपतियों को जवाब देने के लिए तीन नवम्‍बर तक का समय दिया गया है।राज्यपाल ने कहा कि ए.पी.जे.अब्दुल कलाम टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी में कुलपति की नियुक्ति के खिलाफ उच्चतम न्यायालय के आदेश में नए कुलपति चुनने के अलावा और कोई रास्ता नहीं है।

नौ विश्‍वविद्यालयों के कुलपतियों को कल दिन में साढ़े 11 बजे से पहले इस्तीफा सौंपने के निर्देश का उल्लेख करते हुए राज्यपाल ने कहा कि वे उन्हें बर्खास्त करने की बजाए इस्तीफा देने का सम्मानपूर्वक सुझाव दे रहे हैं।