Sunday , February 23 2025
Home / MainSlide / असम में एन.ई.सी. में आज से काम फिर शुरू

असम में एन.ई.सी. में आज से काम फिर शुरू

गुवाहाटी 26 मार्च।असम में कोल इंडिया लिमिटेड की इकाई नॉर्थ ईस्‍टर्न कोलफील्‍ड्स-एन.ई.सी. में आज से काम फिर शुरू हो गया है।

केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने राज्‍य के मुख्‍यमंत्री हिमन्‍ता बिस्‍वा सरमा के साथ तिनसुखिया जिले की टिकाक कोयला खान में खनन कार्यों का उद्घाटन किया।एन.ई.सी. में कुछ पर्यावरण मसलों की वजह से 2020 में काम रोक दिया गया था।

श्री जोशी ने इस अवसर पर कहा कि कोयला खानों में उत्‍पादन बढ़ेगा तो राज्‍य सरकार को अधिक राजस्‍व मिलेगा और जनता को रोजगार के अवसर मिलेंगे। उन्‍होंने यह भी कहा कि इससे लघु व्‍यापारिक गतिविधियों को सहारा मिलेगा और ऊर्जा की बढ़ती मांग भी पूरी हो सकेगी।