Friday , December 27 2024
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़: नवोदय विद्यालय में 56 बच्चे हुए कोरोना संक्रमित

छत्तीसगढ़: नवोदय विद्यालय में 56 बच्चे हुए कोरोना संक्रमित

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में कोरोना (Coronavirus) का कहर जारी है. महासमुंद (Mahasamund) जिले के नवोदय विद्यालय में 56 बच्चे कोरोना पॉजिटिव आए हैं. इससे पूरे जिले में हड़कंप मच गया है. विद्यालय में 250 बच्चे पढ़ते हैं. इनमे से 56 बच्चे सप्ताह भर के भीतर कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 32 छात्र की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद जिला प्रशासन ने जवाहर नवोदय विद्यालय (Jawahar Navodaya Vidyalaya) को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है.
दरअसल जिले के सरायपाली के छिंदपाली जवाहर नवोदय विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित हुए हैं. सभी छात्रों को विद्यालय में ही रखा गया है. स्वास्थ्य विभाग की तीन डॉक्टरों टीम बच्चों की रोजाना हेल्थ चेकअप कर रही है. फिलहाल लगभग सभी बच्चे ठीक हैं, लेकिन एक छात्र को अस्थमा का मरीज होने और कोरोना संक्रमित हो जाने के कारण उसके बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने रायपुर रेफर किया है
32 बच्चों में नहीं दिखा कोई लक्षण
नवोदय विद्यालय में बच्चों के कोरोना संक्रमित होने पर प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है. जितने स्वस्थ बच्चे हैं, उनको घर भेजा जा रहा है. बाकी संक्रमित बच्चों की मॉनिटरिंग के लिए डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई गई है. सरायपाली एसडीएम नम्रता जैन ने बताया कि स्कूल में कोई एक बच्चा संक्रमित हुआ होगा. इसके बाद संक्रमण फैल गया होगा.
उन्होंने आगे कहा कि कुछ बच्चों को कोरोना के लक्षण थे, जिसके बाद जांच कराई गई थी. रिपोर्ट आने पर 56 बच्चे अब तक पॉजिटिव हो चुके हैं. इसमें 32 बच्चों में कोई लक्षण नहीं दिखा है, लेकिन रिपोर्ट पॉजिटिव है. 3 डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई है जो दिन रात बच्चों की मॉनिटरिंग करेंगे. इसके अलावा जो बच्चे स्वस्थ हैं, उनको घर भेजने का आदेश दिया गया है.
मंगलवार को 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज की हुई मौत
गौरतलब है कि मंगलवार को छत्तीसगढ़ में 11 हजार 607 सैंपल्स की जांच हुई हैं. इसमें 595 लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं. नए मरीज मिलने के बाद प्रदेश में औसत पॉजिटिविटी रेट 5.13 प्रतिशत हो गया है. वहीं पिछले 24 घंटे में 3 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हुई है. इसमें रायपुर, दुर्ग और रायगढ़ जिला शामिल है. इस बीच राहत की खबर ये है कि नए केस की तुलना में स्वस्थ होने वालों की तादाद बढ़ी है, इसके चलते प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 3360 हो गई है.