Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / सशस्त्र सेनाओं का राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए- जनरल रावत

सशस्त्र सेनाओं का राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए- जनरल रावत

नई दिल्ली 06 दिसम्बर।थल सेना अध्‍यक्ष जनरल बिपिन रावत ने कहा है कि सशस्‍त्र सेनाओं का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए क्‍योंकि जीवंत लोकतंत्र के लिए सशस्‍त्र सेनाओं का राजनीति से दूर रहना जरूरी है।

श्री रावत ने आज यहां एक कार्यक्रम में कहा कि पुराने जमाने में सशस्‍त्र सेनाओं में राजनीति पर चर्चा न करने की परम्‍परा थी, लेकिन अब धीरे-धीरे राजनीति बहस का मुद्दा बनती जा रही है, जिससे बचा जाना चाहिए।

वरिष्‍ठ पत्रकार संजय बारू ने कहा कि वे डोकलाम मुद्दे की मीडिया कवरेज से बहुत प्रभावित हैं, क्‍योंकि इसमें हमारी कूटनीति सफल रही।