Friday , September 20 2024
Home / MainSlide / देशभर में छठ पूजा अनुष्ठा्न आज से शुरू

देशभर में छठ पूजा अनुष्ठा्न आज से शुरू

नई दिल्ली 28 अक्टूबर।देशभर में छठ पूजा अनुष्‍ठान आज से शुरू हो गया है। इस त्योहार में श्रद्धालु पृथ्वी पर जीवन का स्रोत माने जाने वाले सूर्य भगवान की आराधना करते हैं। आज श्रद्धालु नहाय खाये मना रहे हैं।

छठ पूजा अनुष्‍ठान में कल खरना है जिसमें भक्त पूरे दिन उपवास रखेंगे और शाम को सूर्यास्त के बाद अपना उपवास तोड़ेंगे और सूर्य की पूजा करेंगे। शाम को प्रसाद ग्रहण करने के बाद वे अगले 36 घंटे तक निर्जल उपवास करते हैं।

छठ पूजा के तीसरे दिन भक्त घुटने तक गहरे पानी में खड़े होकर अस्‍ताचल गामी सूर्य को अर्घ्‍य देंगे। सोमवार को उदय होते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ छठ पूजा अनुष्ठान संपन्न होगा।