Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / इंदिरा जी एवं लौहपुरूष पर आधारित लगेंगी छायाचित्र प्रदर्शनी

इंदिरा जी एवं लौहपुरूष पर आधारित लगेंगी छायाचित्र प्रदर्शनी

रायपुर. 30 अक्टूबर। पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्य तिथि और प्रथम उप प्रधानमंत्री लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर 31 अक्टूबर को दोनों महान विभूतियों के व्यक्तित्व, कार्यों और योगदान पर केन्द्रित छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है।

जनसंपर्क विभाग द्वारा राजधानी स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में इस एक दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत सवेरे साढ़े 11 बजे इसका उद्घाटन करेंगे। सवेरे साढ़े दस बजे से देर शाम तक लोगों के अवलोकन के लिए यह छायाचित्र प्रदर्शनी खुली रहेगी।

इस समयावधि में प्रदर्शनी का अवलोकन कर पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी और देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के व्यक्तित्व, कार्यों और योगदान से रू-ब-रू हो सकेंगे।छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने भारत की पूर्व प्रधानमंत्री प्रियदर्शिनी इंदिरा गाँधी जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है।