शिमला 09अप्रैल।हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में नूरपुर के पास एक निजी स्कूल की बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर जाने से 27 बच्चों समेत 30 लोगों की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार वजीर राम सिंह पठानिया मेमोरियल पब्लिक स्कूल के बच्चे स्कूल की बस से घर जा रहे थे।ज्यादातर बच्चे कक्षा पांच और इससे छोटी कक्षा के थे।इसी दौरान उनकी बस नूरपुर-चंबा मार्ग पर गुरचल गांव के निकट एक खाई में गिर गई।इस घटना में 27 बच्चों सहित 30 लोगों की मौत हो गई।.
इस घटना में गंभीर रूप से घायल कम से कम 13 लोगों को पठानकोट के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मृतकों के परिजनों को पांच लाख रुपये की तत्काल मदद देने की घोषणा की है।घटना की मजिस्ट्रेट जांच का आदेश दिया गया है।