Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / गुजरात में विधानसभा चुनाव होंगे दो चरणों में

गुजरात में विधानसभा चुनाव होंगे दो चरणों में

नई दिल्ली 03 नवम्बर।निर्वाचन आयोग ने आज गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा की।राज्य में दो चरणों में चुनाव होंगे।

मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त राजीव कुमार ने आज यहां आयोजित संवाददाता सम्‍मेलन में चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करते हुए बताया कि राज्‍य में दो चरणों में पहली दिसंबर और पांच दिसंबर को मतदान कराया जाएगा। पहले चरण में 89 सीटों पर और दूसरे चरण में 93 सीटों पर मतदान होगा।

उन्होने बताया कि पांच नवम्‍बर को पहले चरण की और 10 नवम्‍बर को दूसरे चरण की अधिसूचना जारी की जाएगी। पहले चरण के अंतर्गत 14 नवंबर तक नामांकन भरे जा सकते हैं। पत्रों की जांच 15 नवम्‍बर को होगी। नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 17 नवम्‍बर है। दूसरे चरण के लिए 17 नवम्‍बर तक नामांकन दाखिल किए जा सकते हैं। पत्रों की जांच 18 नवम्‍बर को होगी। नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 21 नवम्‍बर है।गुजरात में भी हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना के साथ ही 08 दिसम्बर को कराई जाएगी।