मोरबी पुल हादसे के बाद नगर पालिका के मुख्य अधिकारी को निलंबित कर दिया गया..
गुजरात के मोरबी पुल हादसे में 135 लोगों की मौत के बाद प्रशासन ने अब बड़ी कार्रवाई की गई है। मोरबी नगर पालिका के मुख्य अधिकारी संदीपसिंह जाला को इस हादसे के बाद निलंबित कर दिया गया है।
गुजरात के मोरबी जिले में केबल पुल टूटने से सैंकड़ों लोगों की मौत हो गई। इसमें कई लोगों के तो पूरे परिवार तक खत्म हो गए तो कई परिवारों को जवाब बच्चों को खोना पड़ा। इस हादसे में मोरबी नगर पालिका और उसके अधिकारियों की भी कई खामियां सामने आई थी। इस हादसे को लेकर अब प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। मोरबी नगर पालिका के मुख्य अधिकारी संदीपसिंह जाला को इस हादसे के बाद निलंबित कर दिया गया है।