
देहरादून 22 नवम्बर।उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सिलक्यारा सुंरग में बचाव अभियान तेज कर दिया है।
इस सुरंग में 41 मजदूर फंसे हुए हैं। सुरंग के दो किलोमीटर हिस्से में मजदूरों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए कंक्रीट का काम पूरा कर दिया गया है।
बचाव दल ने सुरंग में 45 मीटर से अधिक भीतर तक पाइप पहुंचा दिया है। इससे मजदूरों के आज रात तक बाहर निकलने की उम्मीद बढ़ गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी उत्तरकाशी में मौजूद हैं और बचाव अभियान की जानकारी ले रहे हैं। श्रमिकों के स्वास्थ्य की जांच के लिए जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, चिन्यालीसौंड में सभी व्यवस्थांए पूरी कर ली गई हैं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India