Sunday , September 29 2024
Home / देश-विदेश / कनाडा के ब्रैम्पटन शहर में हिंदू विरासत माह मनाया जा रहा…

कनाडा के ब्रैम्पटन शहर में हिंदू विरासत माह मनाया जा रहा…

 
हिंदू वैदिक विद्वान जेफरी आर्मस्ट्रांग इस आयोजन के मुख्य वक्ता थे। उन्होंने अपने भाषण और धर्म के प्रति प्रतिबद्धता के माध्यम से 150 से अधिक प्रतिभागियों की भावनाओं को जोश से भर दिया। इस कार्यक्रम में शास्त्रीय भारतीय नृत्य भी शामिल किए गए। कनाडा के ब्रैम्पटन शहर में हिंदू विरासत माह मनाया जा रहा है। ब्रैम्पटन शहर के भारत माता मंदिर ने हिंदू फोरम कनाडा के सहयोग से हिंदू विरासत माह मनाया। कनाडा के कई राज्यों के सांसद, ब्रैम्पटन शहर के मेयर और नगर पार्षदों ने इस आयोजन में भाग लिया। इन राजनेताओं ने हिंदू विरासत माह के महत्व पर खासा जोर दिया। सत्तारूढ़ लिबरल पार्टी के भारतीय मूल के सांसद चंद्र आर्य ने हिंदू प्रवासियों से बढ़ते हिंदूफोबिया के खिलाफ लड़ने का आग्रह किया। सांसद आर्य ने देश को मजबूत और समृद्ध बनाने के लिए हिंदुओं द्वारा किए गए योगदान को स्वीकार करने और जश्न मनाने के लिए नवंबर में शुरू होने वाले कनाडा के पहले हिंदू विरासत माह को चिह्नित किया। इसके साथ ही कंजर्वेटिव सांसद स्कॉट एचिसन और एरिक मेलिलो ने कनाडा के एक समेकित बहुसांस्कृतिक मोजेक के निर्माण के संबंध में डायस्पोरा को अपनी सहायता का आश्वासन दिया। दूसरे कार्यकाल के निर्वाचित मेयर पैट्रिक ब्राउन ने शहर में गीता पार्क बनाने की जानकारी दी। एमपीपी माइकल टिबोलो, एमपीपी शेरिफ सबावी और एमपीपी हरदीप ग्रेवाल ने भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। हिंदू वैदिक विद्वान जेफरी आर्मस्ट्रांग इस आयोजन के मुख्य वक्ता थे। उन्होंने अपने भाषण और धर्म के प्रति प्रतिबद्धता के माध्यम से 150 से अधिक प्रतिभागियों की भावनाओं को जोश से भर दिया। इस कार्यक्रम में शास्त्रीय भारतीय नृत्य भी शामिल किए गए। बता दें कि कनाडा के हाउस ऑफ कॉमन्स ने इस साल की शुरुआत में आर्य द्वारा नवंबर को हिंदू विरासत माह के रूप में घोषित करने के लिए एक सर्वसम्मत प्रस्ताव पारित किया था। कनाडा सरकार के जनसंख्या के आंकड़ों के अनुसार 2021 की जनगणना में बताया गया कि 2001 से 2021 तक कुल कनाडाई आबादी में हिंदुओं की संख्या 1.0 प्रतिशत से बढ़कर 2.3 प्रतिशत (830,000 लोगों के करीब) हो गई है। ओंटारियो में हिंदू की आबादी का 4.1 प्रतिशत हिस्सा है।