Saturday , April 20 2024
Home / खास ख़बर / जानिए स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी का परीक्षा कब..

जानिए स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी का परीक्षा कब..

 
कर्मचारी चयन आयोग स्टेनो ग्रेड सी और डी लिखित परीक्षा का आयोजन 17 व 18 नवंबर 2022 को करेगा। परीक्षा के लिए आवेदन किए उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन आइडी और जन्म-तिथि से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।एसएससी स्टेनो ग्रेड सी और डी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर रहे उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि कर्मचारी चयन आयोग द्वारा परीक्षा की तारीख पहले ही घोषित की जा चुकी है। आयोग के अपडेट के अनुसार लिखित परीक्षा का आयोजन 17 और 18 नवंबर 2022 को किया जाना निर्धारित है। परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों को डाउनलोड किए गए प्रवेश पत्र के साथ अपनी वैलिड फोटो आइडी आवंटित परीक्षा केंद्र पर साथ ले जानी होगी।एसएससी की स्नोटग्राफर परीक्षा के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। कर्मचारी चयन आयोग ने स्टेनो ग्रेड सी और डी परीक्षा 2022 के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। आयोग ने उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र सोमवार 7 नवंबर 2022 को जारी किए। इसके साथ ही, एसएससी ने प्रवेश पत्र डाउनलोड करने लिंक को आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिव कर दिया है। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे अपना एडमिट कार्ड अपने सम्बन्धित जोन के लिए एसएससी की आधिकारिक रीजनल वेबसाइट पर एक्टिव किए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपनी रजिस्ट्रेशन आइडी और जन्म-तिथि के विवरणों को भरकर सबमिट करना होगा। साथ ही, एडमिट कार्ड का प्रिंट लेने के बाद उम्मीदवारों को इसकी सॉफ्ट कॉपी भी भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सेव कर लेनी चाहिए।