Tuesday , September 10 2024
Home / छत्तीसगढ़ / रायपुर: लिफ्ट में फंसकर युवक की हुई दर्दनाक मौत, पढ़े पूरी खबर  

रायपुर: लिफ्ट में फंसकर युवक की हुई दर्दनाक मौत, पढ़े पूरी खबर  

राजधानी रायपुर में लिफ्ट में फंसकर एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना माना थाना क्षेत्र के डूमरतराई थोक बाजार की है। लिफ्ट में फंसे मृत युवक के शव को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया।
जानकारी के अनुसार मृतक युवक प्रकाश यादव डूमरतराई थोक बाजार के दुकान नंबर 52 में काम करता था। प्रकाश सुबह 9 बजे दुकान आया था। युवक लिफ्ट में माल लोड ऊपर की मंजिल से नीचे ला रहा था। इसी दौरान युवक का पैर फिसल गया और चलती लिफ्ट के नीचे आ गया। इससे उसके दोनों पैर लिफ्ट में फंस गए। युवक ने लिफ्ट से निकलने का काफी प्रयास कि। इस दौरान युवक के शरीर में फ्रैक्‍चर हो गए और मौके पर ही मौत हो गई। लिफ्ट में फंसे मृत युवक के शव को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया। एडिशनल एसपी ग्रामीण कीर्तन राठौर ने कहा कि संबंधित के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया जाएगा। पहले मामले की जांच होगी। प्रारंभिक तौर पर जानकारी के अनु