दमिश्क 12 दिसम्बर।रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सीरिया से चरणबद्ध रूप से रूसी सेना हटाए जाने का आदेश दिया है।
सीरिया की अचानक यात्रा के दौरान टेलीविजन पर संबोधन में श्री पुतिन ने कहा कि उन्होंने रक्षा मंत्री और सेना प्रमुख को इस बारे में निर्देश दिए हैं।
रूस ने 2015 में पहली बार सीरिया संघर्ष में हस्तक्षेप किया था तथा आतंकी गुट इस्लामिक स्टेट और अन्य जिहादी गुटों के साथ साथ विद्रोहियों को निशाना बना कर हवाई हमले किए थे।