रायपुर 22 नवम्बर।छत्तीसगढ़ में सतत विकास लक्ष्य के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए छत्तीसगढ़ राज्य योजना आयोग को गवर्नेस के क्षेत्र में प्रतिष्ठित स्कोच आर्डर ऑफ मेरिट‘पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
यह पुरस्कार वर्चुअल समारोह में आज राज्य योजना आयोग के सदस्य सचिव अनूप कुमार श्रीवास्तव को प्रदान किया गया।राज्य योजना आयोग को यह पुरस्कार सतत विकास लक्ष्य (एस.डी.जी.) के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिए प्रदान किया गया है। इस अवसर पर डॉ. के. सुब्रमणियम, सदस्य राज्य योजना आयोग तथा डॉ. नीतू गौरडिया, संयुक्त संचालक, राज्य योजना आयोग भी उपस्थित थे।
स्कोच आर्डर ऑफ मेरिट‘अवार्ड एक स्वतंत्र संगठन द्वारा प्रदत्त देश का प्रमुख सम्मान हैं, जो ऐसे व्यक्ति, परियोजनाओं और संस्थानों की पहचान करता है जो भारत को एक बेहतर राष्ट्र बनाने के लिए अतिरिक्त प्रयास करते हैं। डिजिटल, वित्तीय, गवनेंस और सामाजिक समावेश के क्षेत्र में सर्वोत्तम प्रयासों को शामिल किया जाता है।