Saturday , March 15 2025
Home / देश-विदेश / एक दिन में देश भर में कुल 389 नए संक्रमितों की हुई पहचान, तीन की हुई मौत.. 

एक दिन में देश भर में कुल 389 नए संक्रमितों की हुई पहचान, तीन की हुई मौत.. 

देश में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों में की आई है। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंंत्रालय (Union Health Ministry) ने शनिवार सुबह कोरोना मामलों का पूरा डेटा जारी किया। इसके अनुसार, एक दिन में देश भर में कुल 389 नए संक्रमितों की पहचान हुई है और तीन संक्रमितों की मौत हो गई वहीं सक्रिय मामले कम होकर 5,395 हो गए हैं। इसके साथ ही देश भर में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल मामलों का आंकड़ा 4,46,71,219 हो गया।