Wednesday , January 14 2026

राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट भी सिंधिया की राह पर ?

जयपुर 12 जुलाई।मध्यप्रदेश के बाद अब कांग्रेस की राजस्थान सरकार पर भी खतरे के बादल मंडराने लगे है।खबर है कि राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट भी सिंधिया की राह पर बढ़ रहे है।

खबरों के मुताबिक पायलट ने दिल्ली में डेरा डाल दिया है,और वह भाजपा के आला नेताओं के सम्पर्क में है।उन्होने अपने समर्थन में 30 विधायकों को होने का दावा किया है।खबरें है कि वह राज्यसभा चुनावों के दौरान से ही भाजपा नेताओं के सम्पर्क में रहे है।उन्होने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा कल बुलाई गई विधायक दल की बैठक में शामिल होने से साफ मना कर दिया है।

खबरों के मुताबिक भाजपा इस पूरे प्रकरण में सामने आने से अभी बच रही है,और वह अपने पत्ते तभी खोलेंगी जब यह सुनिश्चित हो जाय कि गहलोत सरकार अल्पमत में आ गई है।खबरों के मुताबिक कांग्रेस जहां सरकार को बचाने के लिए पूरी कोशिश कर रही है,वहीं भाजपा भी कांग्रेस को एक और बड़े राज्य से बेदखल करने की रणनीति पर काम कर रही है।