गांधी नगर 14 दिसम्बर।गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में 14 जिलों की 93 सीटों के लिए मतदान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शान्तिपूर्ण ढ़ग से चल रहा है।
राज्य निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार मतदान सवेरे आठ बजे शुरू हुआ और शाम पांच बजे तक चलेगा। इस चरण में दो करोड़ 22 लाख मतदाता 851 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।भारतीय जनता पार्टी ने 93 और कांग्रेस ने 91 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं। प्रमुख उम्मीदवारों में उप-मुख्यमंत्री नितिन पटेल और कांग्रेस के अल्पेश ठाकोर शामिल हैं।
मतदान के लिए 25 हजार से अधिक मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 40 हजार से अधिक ईवीएम और कंट्रोल यूनिट और 35 हजार से अधिक वीवीपैट मशीन मतदान में प्रयोग में ली जा रही है।पहले चरण में 89 सीटों के लिए 9 दिसंबर को मतदान हो चुका है जबकि मतों की गिनती 18 दिसंबर को होगी।
शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है।राज्य पुलिस के अलावा अर्धसैनिक बलों की सौ से अधिक कंपनियां तैनात की गई हैं।