Monday , October 14 2024
Home / MainSlide / दिल्ली नगर निगम के लिए मतदान कल

दिल्ली नगर निगम के लिए मतदान कल

नई दिल्ली 03 दिसम्बर।दिल्ली नगर निगम के सभी 250 वार्डों के लिए कल सुबह आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक मतदान होगा। मतों की गिनती सात दिसम्बर को होगी।  राज्य निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार 250 वार्डों में से 104 वार्ड महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी ने सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारे हैं। तीन उम्मीदवारों का नामांकन रद्द हो जाने की वजह से कांग्रेस के 247 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।

   राज्य निर्वाचन आयोग ने स्‍वतंत्र और निष्पक्ष मतदान के लिए व्यापक प्रबंध किए हैं।दिल्‍ली नगर निगम चुनाव में एक करोड़ 46 लाख से अधिक मतदाता प्रत्‍याशियों की किस्‍मत का फैसला करेंगे। मतदान के लिए राष्ट्रीय राजधानी में लगभग 13 हजार 600 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसमें से 3 हजार से अधिक मतदान केंद्र संवेदनशील है। कुल मतदान केंद्रों में से 68 आदर्श मतदान केंद्र और इतने ही पिंक मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनका संचालन पूरी तरह से महिला कर्मचारियों के हाथ में है।

   नगर निगम चुनाव में मतदान के दौरान किसी तरह की कोई गडबढी न हो इसके लिए सुरक्षा के भी व्‍यापक इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा व्‍यवस्‍था में लगभग 40 हजार दिल्‍ली पुलिसकर्मी,20,000 होमगार्ड और 108 अर्धसैनिक और राज्य सशस्त्र पुलिस बलों की कंपनियां तैनात की गई है।