Wednesday , January 8 2025
Home / MainSlide / राज्यपाल ने नक्सली हमले में जवानों की शहादत पर किया दुःख व्यक्त

राज्यपाल ने नक्सली हमले में जवानों की शहादत पर किया दुःख व्यक्त

(फाइल फोटो)

रायपुर 26 अप्रैल।छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने आज दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा किये गये बम विस्फोट में पुलिस के जवानों की शहादत पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

श्री हरिनंदन ने यहां जारी शोक संदेश में घटना की कड़ी निंदा की और कहा कि नक्सलियों के राष्ट्र विरोधी मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे। केन्द्र शासन और राज्य शासन समन्वय पूर्वक नक्सलवाद को समाप्त करने के लिए कटिबद्ध है।

उन्होने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।