नई दिल्ली 01 सितम्बर।तेल कम्पनियों से आज से बिना सब्सिड़ी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में साढ़े 15 रूपए का इजाफा कर दिया है।
तेल कम्पनियों से मिली जानकारी के अनुसार आज से दिल्ली में 14.2 किलो के बिना सब्सिडी वाले सिलिंडर के लिए 590 रुपये,कोलकाता में 616.50 रुपये,मुंबई और चेन्नई में क्रमश: 562 और 606.50 रुपये होगा।जबकि 19 किलोग्राम सिलिंडर की कीमत दिल्ली में 1054.50 रुपये कोलकाता में 1114.50 रुपये, मुंबई में 1008.50 रुपये और चेन्नई में 1174.50 रुपये हो गई है।
तेल कम्पनियों ने अगस्त में बिना सब्सिडी वाली रसोई गैस सिलिंडर की कीमत 62.50 रुपये कम की गई थी। उपभोक्ताओं को अगस्त में 14.2 किलो का सब्सिडी वाला गैस सिलिंडर लेने के लिए 574.50 रुपये का भुगतान करना पड़ता था। वहीं जुलाई में इसके लिए 637 रुपये चुकाने पड़ते थे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India