रायपुर,02 जनवरी।छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आज विधानसभा अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष तथा केबिनेट मंत्रियों को सरकारी आवास आबंटित कर दिया गया है।
गृह विभाग द्वारा आवास आबंटन के आज जारी आदेश के अनुसार विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह को शंकर नगर रायपुर सिविल लाईन स्थित ए-1 आवास आबंटित किया गया है।वहीं नेता प्रतिपक्ष डॉ.चरणदास महंत को ई-1 गांधी उद्यान के पीछे सिविल लाईन रायपुर में आवास आबंटित किया गया है।
इसी तरह उप मुख्यमंत्री अरूण साव को डी-8 सिविल लाईन रायपुर एवं उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा को सी-3 सिविल लाईन रायपुर का आवास आबंटित किया गया है। केबिनेट मंत्रियों में शिक्षा एवं पर्यटन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को बी-5/1 पुराना कमिश्नर बंगला शंकर नगर, आदिम जाति विकास एवं कृषि मंत्री रामविचार नेताम को सी-5 सिविल लाईन शंकर नगर, खाद्य मंत्री दयालदास बघेल को बी-5/5 (धरोहर) जेल रोड पुराना वन संरक्षक बंगला वन कॉलोनी, वन मंत्री केदार कश्यप को सी-3 एवं सी-4 फॉरेस्ट कॉलोनी राजा तालाब, श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन को सी-4 शंकर नगर, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल को सी-2 शंकर नगर, वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी को डी-5/9 शंकर नगर, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े को डी-7 एवं डी-8 शंकर नगर, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा को डी-5/10 शंकर नगर रायपुर में आवास आबंटित किया गया है।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ई-1 सिविल लाईन छत्तीसगढ़ क्लब के पास और जगदलपुर विधायक एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण देव को बी-5/12 सिविल लाईन रायपुर का आवास आबंटित किया गया है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India