Monday , January 13 2025
Home / MainSlide / बिहार में कोविड-19 संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 51 हुई

बिहार में कोविड-19 संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 51 हुई

पटना 09 अप्रैल।बिहार में कोविड-19 के 12 और नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमित लोगों की संख्या 51 हो गई है।

राज्‍य सरकार ने 51 में से 20 पॉजिटिव मामले सीवान से आने के बाद सिवान को अलर्ट पर रखा है और सीमा सील कर दी हैं। अब तक छह लोगों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।

सीवान में ओमान से लौटे एक परिवार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्‍या बढ़कर 15 हो गई है। मुंगेर से सात जबकि पटना, गया और बेगुसराय से पांच-पांच पॉजिटिव मामला सामने आया है।

गोपालगंज में जहां कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्‍या तीन है,वहीं नालंदा के दो मरीजों का इलाज चल रहा है।सारण,लखीसराय,भागलपुर और नवादा के एक-एक लोग कोरोना की चपेट में आए हैं।