
देहरादून 09 दिसम्बर।राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा है कि शिक्षा ही पूरे देश में बदलाव ला सकती है।
सुश्री राष्ट्रपति मुर्मू ने आज यहां दून विश्वविद्यालय के तीसरे दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि देश आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है जिसके लिए छात्रों की प्रतिबद्धता जरूरी है।उन्होने कहा कि वसुधैव कुटुम्बकम की अवधारणा की वजह से आज पूरी दुनिया भारत की ओर देख रही है।
उन्होने कहा कि शिक्षा ही वह माध्यम है जो पूरे राष्ट्र में बदलाव ला सकता है। शिक्षा संस्थानों में अनुसंधान और नवाचार को बढावा दिया जाना चाहिए, ताकि छात्र तकनीकी कौशल से और अधिक सम्पन्न हों और स्वयं रोजगार की तलाश करने की वजह दूसरों को रोजगार उपलब्ध कराएंगे।
राष्ट्रपति मुर्मु ने कहा कि मातृभाषा ही हमारी पहचान है। दून विश्वविद्यालय में विदेशी और स्थानीय भाषाओं के शिक्षण की सराहना करते हुए उन्होंने विश्वविद्यालय में जनसांख्यिकी अनुसंधान केंद्र की स्थापना को एक अच्छा कदम बताया।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India