Thursday , November 14 2024
Home / MainSlide / उप सचिव सौम्या चौरसिया चार दिन और रहेंगी ईडी की रिमांड पर

उप सचिव सौम्या चौरसिया चार दिन और रहेंगी ईडी की रिमांड पर

रायपुर 10 दिसम्बर।छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की ईडी की विशेष अदालत ने मुख्यमंत्री सचिवालय में उप सचिव सौम्या चौरसिया को चार दिन की और रिमांड पर ईडी को सौंप दिया।

   ईडी की विशेष अदालत में आज सौम्या के अलावा,कोल परिवहन में लेवी लेने के आरोपी सूर्यकांत तिवारी,आईएएस समीर विश्नोई,लक्ष्मीकांत तिवारी एवं सुनील अग्रवाल को पेश किया गया।सौम्या ईडी की रिमांड पर थी जबकि अन्य सभी न्यायिक हिरासत में थे।

   ईडी की ओर से सौम्या से पूछताछ को अधूरा बताते हुए उन्हे फिर रिमांड पर देने की अदालत से मांग की गई।विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत ने ईडी को अनुरोध को स्वीकारते हुए सौम्या को चार दिन की और रिमांड पर ईडी को सौंप दिया,जबकि अन्य आरोपियों को फिर 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।अदालत ने इन सभी आरोपियों को अगली पेशी पर वीडियों कान्फ्रेसिंग के जरिए पेश किए जाने का भी निर्देश दिया।