Thursday , September 18 2025

छत्तीसगढ़ में वेट कर नही जमा करने वाले 21 हजार कारोबारियों को नोटिस

रायपुर 16 दिसम्बर।छत्तीसगढ़ में वेट अधिनियम में पिछले साल की चौथी और इस साल की प्रथम तिमाही में कर राशि जमा नहीं करने वाले प्रदेश के 21154 कारोबारियों को नोटिस जारी किया गया है।

वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा इनमें से 6128 व्यापारियों से 152 करोड़ 60 लाख रूपए जमा कराए गए हैं।विभागीय नोटिस के बाद भी कर जमा नहीं करने वाले 954 कारोबारियों के बैंक खाता जप्त कर लिये गये हैं।

वाणिज्यिक कर विभाग के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि वेटअधिनियम के तहत बड़ी संख्या में व्यवसाईयों ने गत वर्ष की चौथी तिमाही और इस वर्ष की प्रथम तिमाही की कर राशि जमा नहीं की है।प्रदेश के ऐसे 21 हजार 154 कारोबारियों को नोटिस जारी कर सात दिन में राशि जमा करने कहा गया है।

अधिकारियों ने बताया कि अब तक 6 हजार से अधिक व्यवसायियों ने विवरण पत्र प्रस्तुत कर 152 करोड़  60 लाख रूपए वेट कर जमा कर दिए हैं। उन्होंने बताया कि वेट कर जमा कराने के नोटिस का सभी व्यवसायियों को पालन करने कहा गया है। नोटिस में दी गई अवधि में कर राशि जमा नहीं करने पर संबंधितों के खिलाफ उनके बैंक खाता जप्त करने की कार्रवाई की जाएगी।